तुझसे छीनना नहीं तुझको नया मेडल मिलना चाहिए .
क्यूंकि पकडे जाने वालों कि फेरिस्त में नंबर तेरा पहला है .
हैं अहद पक्का तुझको भेजेंगे तेरी सही जगह ,
गरम हैं खून ,बस एक बार तू और दे मुस्कुरा |
तेरा गुनाह अब पड़ने वाला भारी है ,
अब इक रूह कि हसने कि बारी है |
-ताबिश 'शोहदा' जावेद